जिलाबाल सुरक्षा इकाई पठानकोट की ओर से आप्रेशन स्माइल के शुभारंभ के लिए महाराणा प्रताप इंटर स्टेट बस टर्मिनल पठानकोट पर कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें एसडीएम पठानकोट मेजर अमित महाजन रोडवेज डिपो पठानकोट के जनरल मैनेजर आईएस चावला की मौजूदगी में हरी झंडी देकर आप्रेशन का आगाज़ किया गया।
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी उषा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा एंव महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब की ओर से तैयार किए गए आप्रेशन स्माइल का जिला पठानकोट में शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आप्रेशन का उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के अलावा बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करना है। इसके लिए बाल सुरक्षा आयोग, पंजाब की ओर से बनाए गए एक्शन प्लॉन पर काम करते हुए बच्चों से जबरन भीख मंगवाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। एसडीएम अमित महाजन ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हरी झंडी देकर आप्रेशन स्माईल का शुभारंभ करते एसडीएम जीएम।
SOURCE: goo.gl/u8ne0v