आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने आज सुबह पहले सब्जी मंडी तथा बाद में पठानकोट विधान सभा हलका के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ बैठकें और डोर-टू-डोर जा कर चुनाव प्रचार किया।
गांव फूल्लड़ां, ¨जदड़ी, घियाला और अन्य गांवों में नुक्कड़ बैठकों को सम्बोधित करते हुए मेजर सुरेश खजूरिया ने कहा कि 70 सालों से बहानों और झूठे वायदों की राजनीति कर रही कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवारों को करारा जवाब देने के लिए यह उप-चुनाव सही मौका है। इस मौके उनके साथ सुखजीत ¨सह अबादगड़, दीदार ¨सह, बलवीर चहल और पार्टी के अन्य वर्कर मौजूद थे।