सरकार प्रत्येक मामले का निकाल सकती है हल

स्टेट पैशनर्ज वेलफेयर ऐसोसिएशन जिला पठानकोट की वर्किंग कमेटी की विशेष बैठक महेन्द्र पाल गुप्ता तथा सुखजिन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

इस मौके पर कपिल महाजन, सुरजीत ¨सह, ज्ञान ¨सह, नरेन्द्र शर्मा, रविन्द्र तिवाड़ी के एसोसिएशन ज्वाइन करने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बैठक में सुजानपुर से मास्टर राम दास तथा टीआर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके पर पेंशनर्ज की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में ऐसोसिएशन की ओर से पंजाब के समस्त विधायकों को पेंशनर्ज अपनी मांगों के लिये मांग पत्र सौंपेंगे। ेसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य नरेश कुमार ने कहा कि यदि सरकार की इच्छा शक्ति हो तो प्रत्येक मसले का तत्काल हल निकाला जा सकता है।

इस मौके पर चमन लाल गुप्ता, तीर्थ ¨सह, राकेश महाजन, सुभाष चन्द्र, चिरंजी लाल, जोगेन्द्र पाल, कमलजीत, हंसराज, सोमराज, बंसी लाल, शमशेर ¨सह, राम रतन, रवेल ¨सह इत्यादि उपस्थित थे।

1 thought on “सरकार प्रत्येक मामले का निकाल सकती है हल”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *