बमियाल-पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन

रविवार सुबह 6 बजे भारत-पाक सीमा के समीप पड़ते जम्मू-कश्मीर के गांव कोट पुन्नू में पुलिस चौकी के समीप से हाईजेक हुई ट्वेरा के जम्मू में संदिग्ध परिस्थितियों में प्राप्त होने के बाद सीमावर्ती इलाका बमियाल व नरोट जैमल ¨सह इलाके में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूर्ण रुप से सतर्कता रखी जा रही है।

इसके तहत एसपी आपरेशन हेमपुष्प शर्मा के निर्देशों अनुसार आज पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती इलाका बमियाल में सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सका नेतृत्व इंस्पेक्टर आपरेशन संजीव कुमार ने किया।

इस मौके पर पंजाब पुलिस के करीब तीन दर्जन नौजवानों ने भाग लिया तथा उनके साथ चार महिला कांस्टेबल भी शामिल थी।

इस दौरान पुलिस ने गांव गोल, कोट पट्टियां, धनवाल, दोस्तपुर, खोजकीचक्क, टींडा आदि गांवों में पड़ते गुज्जरों के डेरे व खाली मकानों सहित खेतों में लगी मोटरों आदि की गंभीरता से सर्च की। इस मौके पर एसआइ अरुण शर्मा, एएसआइ सुखदेव ¨सह आदि शामिल थे।

1 thought on “बमियाल-पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *