संवाद सहयोगी, दुनेरा (पठानकोट) : आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर जम्मू के कठुआ व सांबा में हाई अलर्ट के तहत एसएसपी पठानकोट विवेक शील सोनी के निर्देशानुसार एसएचओ धार कलां कुलविंदर ¨सह ने जम्मू व पंजाब को जोड़ने वाले केवल ब्रिज अटल सेतु पर विशेष चे¨कग अभियान चलाकर जेएंडके से आने वाले वाहनों की गहन से जांच की। अटल सेतु पुल पर आम दिनों सुरक्षा कोई खास नहीं रहती, यहां से हिमाचल व पंजाब तक आतंकियों के लिए पहुंच बनाना आसान है। रंजीत सागर झील व बांध के निकटवर्ती होने के कारण यह स्थान और भी संवेदनशील है। इससे जितना महत्व इस स्थान को मिलना चाहिए उतना अभी तक नहीं मिल रहा। सरकार को कोई बड़ी वारदात होने से पहले इस अटल सेतु पुल की सुरक्षा स्पेशल सुरक्षा बाल के हवाले करनी चाहिए। इस पुल के रास्ते आने वाली गाड़ियां ही नहीं बल्कि पैदल आने वाले यात्रियों की भी गहनता से तलाशी ली जानी चाहिए।