जिला बार एसोसिएशन पठानकोट की तरफ से प्रधान ललित मोहन डोगरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की ¨नदा की गई और हमले में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।
बैठक में दूसरा अहम मुद्दा एडवोकेट विकास चंद्र पर पुलिस की तरफ से गलत एफआइआर दर्ज किए जाने का था। उन्होंने पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर प्रश्न करते हुए कहा कि केस के अहम दोषियों को दरकिनार करके विकास चंद्र को गलत ढंग से फंसाया है।
उन्होंने कहा कि केस को लेकर वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल फिर से एसएसपी से जल्द ही मिलकर केस के अहम पहलुओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
वकीलों की ओर से रोष जताते हुए बुधवार को आधे दिन की हड़ताल की गई। जिससे अदालतों का काम आधे दिन के बाद ठप रहा। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की ओर से की गई झूठी एफआईआर को जल्द रद्द नहीं किया गया तो बार एसोसिएश्न पठानकोट की तरफ से अनिश्चित काल हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर सेकेट्री सुलखन ¨सह, ज्वाइंट सेकेट्री शबनम रमोत्रा, एडवोकेट विजय अबरोल, एमएस ठाकुर, जेसी शुकला, अजय डडवाल, विनोद मल्हौत्रा, म¨तद्र महाजन, एसएस राना, रमन पुरी, राजदीप ¨सह, प्रेम गोपाल शर्मा, सुरेखा काटल आदि उपस्थित थे।