एसटीएफ ने नंगलभूर में नाके के दौरान कार सवार युवक को 8 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान चनप्रीत ¨सह निवासी गांव जिला गुरदासपुर बताई है।
एसटीएफ के एएसआइ हर¨जदर ¨सह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नंगलभूर में नाका लगाया था। नाके के दौरान चे¨कग के लिए एक कार चालक को रूकने का इशारा किया।
लेकिन कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर कार पीछे की ओर भगाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने कार चालक को काबू किया और चैक करने पर युवक से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर सदर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।