ह्यूमन राइट्स मंच जिला पठानकोट की एक विशेष बैठक शुक्रवार को गांव रतन कॉलोनी में जिला कोर्डीनेटर तरलोक ¨सह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में डॉ. जसवंत ¨सह खेड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसमें संदीप ¨सह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पठानकोट, नरेश पाल को अध्यक्ष घरोटा ब्लाक, जगदीश चन्द्र चेयरमैन सुजानपुर ब्लाक, धर्म ¨सह चेयरमैन घरोटा ब्लाक, मनोहर लाल महासचिव आरटीआइ सेल पठानकोट, शम्मी कुमार अध्यक्ष यूथ ¨वग सुजानपुर ब्लाक, अजीत ¨सह महासचिव घरोटा ब्लाक, राधेश्याम मेबर सुजानपुर ब्लाक, विक्रम कुमार, सुभाष, विशाल, जुगल किशोर महाजन, मुकुल महाजन को सदस्य सुजानपुर नियुक्त किया गया जिन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
डा. जसवंत ¨सह खेड़ा ने कहा कि नियुक्तियां करने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले नशे, भ्रूण हत्या तथा विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना है ताकि एक नये समाज की सृजना की जा सके।
इस अवसर पर शरणजीत कौर, प्रितपाल कौर मोहाली ऑल इंडिया वूमैन प्रेजीडेंट, जिला चेयरमैन कुलदीप महाजन, दिलीप ¨सह, रमेश ठाकुर सरपचं छोटेपुर उपस्थित थे।