होनहार विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
संवाद सहयोगी, पठानकोट : एंजल्स पब्लिक स्कूल मामून के प्रांगण में ¨प्रसिपल शिवालिका ढिल्लों की अध्यक्षता में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता, वेल ड्रैस, शत-प्रतिशत उपस्थिति, आल-रांउडर, तथा उनके सदव्यवहार के लिए ट्राफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ¨प्रसिपल शिवालिका ढिल्लों ने बच्चों की इन उपलब्धियों पर छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर चेयरमैन कर्नल मान ¨सह ढिल्लों विशेष रूप से उपस्थित रहे।
hun de bache bhut smajdar ho gae hai school ton leave nai lainde