सड़क की जर्जर हालत को लेकर किया प्रदर्शन

धारकलां तहसील में पड़ती अधिकांश सड़कें बीते लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण खस्ता हालत में हैं। दुनेरा-लेहरुण एवं दुनेरा से सुलयाली जाने वाला एक मात्र ¨लक मार्ग भी जगह-जगह से टूटा हुआ है।

इसके चलते बुधवार को लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। लोक निर्माण विभाग पंजाब के अधीन आती यह सड़क बीते तीन वर्षों से मरम्मत के इंतजार में हैं परंतु विभाग ने इस सड़क की सुध नहीं ले रहा। इसका खामियाजा अकसर वाहन चालकों को दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा हैं।

खराब सड़क को लेकर दुनेरा में अमरनाथ व अभिषेक ने बताया कि उक्त ¨लक मार्ग यहां पंजाब की धारकलां तहसील के सबसे आखिरी गांव लेहरुण को जाता हैं। यह हिमाचल प्रदेश के सुलयाली कस्बे को भी ¨लक करता हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से सैकड़ों की संख्या में वाहन वाया दुनेरा से चंबा एवं जिला चंबा के इतनी ही संख्या में कांगड़ा जाने वाले वाहन इसी ¨लक मार्ग का प्रयोग करते हैं। ऐसे में ¨लक मार्ग की व्यस्तता का अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता हैं।

विनय, सोनू, मोनू, विजय, नर¨सह लाल अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त ¨लक मार्ग पर कई बार लोगों ने अपने स्तर पर मिट्टी डालकर रिपेयर भी करवाई हैं, परंतु अब तो बड़े बड़े गड्ढे पड़ने से सड़क की हालत अति दयनीय हो चुकी है।

समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया : जेई
जेई पीडब्ल्यूडी संदीप खन्ना का इस संबंध में कहना हैं कि उक्त सड़क की समस्या उनके ध्यान में है। इस संबंधी उच्चाधिकारियों को बताया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आदेश आते हैं, वैसे ही पहल के आधार पर उक्त सड़क को ठीक करवाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *