सुजानपुर-पठानकोट लिंक मार्ग पर रविवार को लावारिस पशुओं के कारण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के चार सदस्य जख्मी हो गए। गांव मिर्जापुर (माधोपुर) का एक परिवार के चार सदस्य दो दोपहिया वाहनों पर पठानकोट से सुजानपुर की तरफ आ रहे थे।
सुजानपुर-पठानकोट लिंक मार्ग पर लावारिस पशु सड़क के बीच आने से उसकी स्कूटी से टक्कर हो गई। इससे रीना वर्मा व उसके बेटे अंश व निखिल को काफी चोटें लगी। उनके पीछे बाइक पर चल रहे उनके पति प्रदीप वर्मा का भी संतुलन बिगड़ने से वह भी नीचे गिर गया।
राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गौर हो कि चार दिन पहले भी लावारिस साड की वजह से इसी मार्ग पर भरोली कलां की एक महिला की मौत हो गई। राहगीरों ने सुजानपुर के विधायक से मांग की कि पठानकोट-सुजानपुर लिंक मार्ग पर घूम रहे लावारिस पशुओं पर नकेल कसी जाए।