शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हेल्थ व निगम पूरी तरह से अलर्ट हो गया हैं। दोनों ने अपने-अपने स्तर पर डेंगू की रोकथाम को लेकर काम शुरू कर दिया है। सेहत विभाग जहां डेंगू व लारवे को घर-घर व दुकान-दुकान जाकर को चैक कर रहा है, वहीं निगम प्रशासन ने डेंगू युक्त एरिया में सुबह-शाम फॉ¨गग करवाने का काम शुरू करवा दिया है। इस बात की जानकारी नगर निगम की हेल्थ ब्रांच के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जानू चलोत्रा ने दी।
याद रहे पिछले दस दिनों के भीतर शहर में 50 के करीब डेंगू पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से तकरीबन आधे केस शहर के मोहल्ला लमीनी से संबंधित एरिया में पाए गए।
लमीनी में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेहत व निगम प्रशासन को आदेश किया है कि वह जैसे भी हो स्थिती को नियंत्रण में करने के लिए कार्य करें।
चलोत्रा ने कहा कि सुबह-शाम फॉ¨गग करवाने के साथ-साथ हेल्थ ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को अपने आस-पास गंदगी जमा न होने के अलावा खाली बर्तनों में जमा बरसात का पानी को तुरंत खाली करने के अलावा गमलों व कूलरों में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलने के लिए जागरुक कर रहा है।
चलोत्रा ने बताया कि लमीनी के साथ-साथ स्लम एरिया में भी लोगों को जागरुक करने के अलावा फा¨गग व स्प्रे करवाने के काम में तेजी लाई गई है।