बठिंडा में नकली प्लाजमा (खून) बनाने का पर्दाफाश होने के बाद प्रशासन सख्त
पठानकोट
बठिंडामेंनकली प्लाजमा (खून) बनाने का पर्दाफाश होने के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच रिकार्ड की जांच की। एसडीएम अमित महाजन ने ब्लड बैंक का रिकार्ड खंगाला। हालांकि रिकार्ड में कोई कमी सामने नहीं आई। एसडीएम अमित महाजन ने ब्लड बैंक में यूनिटों की जांच की।
इसमें देखा कि ब्लड बैंक में मंगलवार सुबह तक 74 यूनिटें बची थीं और 12 बजे तक 8 यूनिट वितरित की गई थीं। उनके साथ एसएमओ डा. भूपिंद्र, मैडम राजविंद्र कौर बीटीओ डा. सुरिंद्र कुमार मौजूद रहे। एसडीएम अमित महाजन ने कहा कि जिलाधीश अमित कुमार के निर्देशों पर रिकार्ड चैक किया गया। एसडीएम ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर डोनर्स को आगे आना चाहिए। बता दें कि ब्लड बैंक में ए-नेगेटिव, बी- नेगेटिव, एबी नेगेटिव, ओ-नेगटिव बेहद कम मात्रा में उपलब्ध हैं।
SOURCE: goo.gl/gHucy8