सिविल अस्पताल पठानकोट में सिविल सर्जन डॉ. नरेश कांसरा ने अस्पताल प्रांगण में तिरंगा फहराया। यहां एसीएस डॉ. नैना सलाथिया, एसएमओ डॉ. भूपिंदर सिंह, डीएचओ डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. एमएल अत्री, डॉ. सुनील चंद, डॉ. सोनिया मिश्रा, डॉ. रमेश डोगरा, डॉ. इंदराराज, डॉ. राकेश सरपाल और अन्य उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/pO86kd