सागर और प्रवीण में बराबरी पर छूटी बड़ी माली की कुश्ती

लखदातादंगल कमेटी बुंगल की ओर से गांव बुंगल में वार्षिक छिंज मेला करवाया गया। कमेटी अध्यक्ष राजू लंबड़ की अध्यक्षता में हुए इस मेले में पंजाब, हिमाचल, सीमा से सटे गांव के पहलवानों ने भाग लेकर जौहर दिखाए। इस मौके पीपीसीसी सचिव अमित मंटू, जिला परिषद सदस्य प्यारा लाल, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह, प्रेम कुमार, सरपंच हरी दास विशेष रूप से पहुंचे।

कुश्ती की शुरुआत छोटे पहलवानों की जोर अजमाइश से शुरू हुई। जबकि समापन बड़ी माली की कुश्ती से हुआ। बड़ी माली की कुश्ती गुरदासपुर के पहलवान सागर तथा पठानकोट के प्रवीण के बीच हुई। दोनों में हुई कांटे की टक्कर का लोगों ने खूब आनंद लिया। मुकाबले में दोनों पहलवान बराबर रहे। दोनों को कमेटी ने 11 हजार रुपए नकद ईनाम देकर सम्मानित किया।

सबसे पहले छोटी माली के लिए हुई कुश्ती में पठानकोट के पहलवान दीपू तथा अटारी जेएंडके के पहलवान बब्बा ने जोर अजमाइश की। इसमें दीपू विजेता रहा। उन्हें कमेटी की ओर से 6500 रुपए नकद ईनाम से सम्मानित किया गया। मेले में कमेटी की भूमिका भाजपा नेता सुभाष भिल्ली ने निभाई। रेफरी की भूमिका पितंबर सिंह ने निभाई। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी जगदीश सिंह, हरबंस सिंह, भाग सिंह, ध्यान सिंह, यशपाल, पंच अवतार सिंह, दर्शन सिंह, कमल सिंह, मेला राम मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/ON471Y

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *