सरकारी जमीन पर कब्जा

सुजानपुर पुल न. 5 के समीप बस स्टॉप के पास ¨सचाई विभाग की जमीन पर गैरकानूनी ढ़ंग से कब्जा किया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह सब ¨सचाई विभाग की नाक के नीचे हो रहा है। विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में सुजानपुर में पुल न. 5 के पास पंजाब के मुख्यमंत्री बादल ने सुजानपुर वासियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड बनाने के लिए जगह दी थी, लेकिन विभाग की मिली भगत के चलते यहां पर कई रसूकदार दुकानदारों ने बस स्टैंड के साथ लगती जगह पर कब्जा कर लिया है

अब बस स्टॉप बनाने के लिए जगह ही नहीं है तो यह बस स्टाप आखिर बनेगा कैसे। आज रविवार के दिन सरकारी छुट्टी होने की एवज में एक बार फिर सुजानपुर में पुल नं. 5 के पास ¨सचाई विभाग की जमीन पर जेसीबी लगा कर कब्जा किया जा रहा है।

मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे : जेई
इस संबंध में जब ¨सचाई विभाग के जेई जगदेव ¨सह से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज रविवार की छुट्टी है इस कारण उनका स्टाफ चेकिंग नहीं कर सकता कल वह मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे। जबकि रविवार की छुट्टी का फायदा उठाकर ही भू-माफिया विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस से विभाग की कार्रवाई संदेह के घेरे में आती है।

कब्जाधारी पर होगी कार्रवाई: एसडीओ
इस संबंध में ¨सचाई विभाग के एसडीओ तजिन्द्र ¨सह ने कहा कि छुट्टी से कोई मतलब नहीं है, अगर कोई भी ¨सचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहा है तो कर्मचारी उसी समय मौके पर जाएंगे और बनती कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अभी कर्मचारियों को मौके पर भेज रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *