पठानकोट के रामलीला ग्राउंड में शनिवार रात्रि आशापूर्णी माता मंदिर कमेटी की तरफ से आयोजित महामाई के 48वें वार्षिक जागरण में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिल्ला लस्सी वाला की ओर से चाय का स्टाल लगाया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं को चाय, काफी व बिस्कुट वितरित किए गए। बंटी मैहरा ने बताया कि उनकी तरफ से हर साल की तरह इस बार भी महामाई के वार्षिक जागरण में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय व बिस्कुट का स्टाल लगाया गया।
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर महामाई का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर अब्बी मैहरा, बंटी मैहरा, सन्नी, जतिन कुमार आदि उपस्थित थे।