शरदा माता और कैलू बाबा को समर्पित वार्षिक ¨छज मेला गांव शाहपुरकंडी के किल्लेवाली माता मंदिर के समीप करवाया गया। माता किल्लेवाली मंदिर में झंडा पूजन के बाद ¨छज मेला आरंभ किया गया।
इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और सेना के लगभग 100 से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया। छोटी माली की कुश्ती कालू भटवां और मिकी अमृतसर के बीच हुई, इसमें मिकी अमृतसर ने जीत दर्ज कर 11000 रुपये इनाम जीता। बड़ी माली के लिए सुक्खा बब्बेहाली और भूपि सालकोटी चंडीगढ़ के बीच कांटे की टक्कर हुई, जो बराबरी पर छूटी और 21000-21000 रुपये का बराबर इनाम हासिल किया। अन्य कलाकारों ने भी जौहर दिखाए।
¨रग में तीन कलाकार एक साथ निकले। एक कलाकार ने बुलेट मोटरसाइकिल को उठाकर काफी वाहवाही लूटी। मौके पर कमेटी के सरपंच भूषण खन्ना, विजय शर्मा, सोहन लाल, पूर्ण ¨सह पठानिया, सु¨रदर सपोलिया, अजय मेहरा, अशोक शर्मा, अनिल महाजन, सोनू मसीह, संग्राम ¨सह, तरसेम ¨सह, कमल ¨सह, पूर्ण ¨सह, जगदीश ¨सह आदि मौजूद थे।