व्यापार मंडल मामून की ओर से आज 92वां सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संजीव महाजन उपस्थित हुए। संजीव महाजन ने कहा कि 92वां सफाई अभियान नशे के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस को समर्पित किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल सदस्यों की ओर से डिफेंस रोड, मामून बाजार,महावीर मार्केट,ओल्ड टीसीपी गेट, शिव मंदिर तालाब इत्यादि स्थलों पर सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि 27 जून को छुट्टी होने के बावजूद भी ऐसोसिएशन सदस्यों ने इस अभियान में बढ़चढ कर भाग लिया। सुबह 6 से 8 बजे तक चले इस सफाई अभियान में कचरा उठाने के लिये ट्राली की सेवा कर्नल विजित तोमर की ओर से की गई। इस मौके पर रजेन्द्र कुमार,बिल्लू,लक्की,अथर्व,नरेन्द्र कुमार,स्वर्ण ¨सह,बब्बू,राणा,अम्बिका ठाकुर,विशेष शर्मा,विनोद महाजन,करनैल चंद,श्रवण कुमार,रितिक कुमार,सन्नी,मनजीत गिल,परमजीत शर्मा,केशव कुमार इत्यादि उपस्थित थे।