व्यापार मंडल मामून की ओर से मंगलवार को 84वां सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईटीओ मधु सूदन उपस्थित हुए।
सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक चले इस सफाई अभियान के तहत डिफेंस रोड,मामून बाजार,महावीर मार्केट,ओल्ड टीसीपी गेट तथा शिव मंदिर तालाब एरिया में साफ सफाई की। मुख्य अतिथि कर एवं काराधान अधिकारी मधु सूदन ने कहा कि व्यापार मंडल मामून समाज सेवी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस मौके पर कचरा उठाने के लिये ट्रैक्टर-ट्राली की सेवा एडम कमांडेंट कर्नल विजीत तोमर की ओर से की गई जबकि हंसनी एनजीओ,श्री गुरू रविदास सभा मामून,पतंजली योग समिति,स्वच्छ भारत टीम मामून की ओर से सराहनीय योगदान दिया गया। इस अवसर पर प्रीति अरोड़ा,सोनिया सोवती,बब्बू सैनी,रीटा वर्मा,सोनिया भांवरी,वीना सैनी,बिल्लू,अमित अग्रवाल,शाम शर्मा,स्वर्ण ¨सह,श्रवण कुमार,अमित शर्मा,मनजीत गिल,केश्व कुमार,अंबिका ठाकुर,करनैल चंद,संजीत शर्मा,गौरव शर्मा,लक्की कुमार,तरसेम चंद,मुनीष जैन,ऋतिक इत्यादि उपस्थित थे।