वेलफेयर बोर्ड के लिए डीसी से मिले सदस्य

कश्यपराजपूत बिरादरी के लिए वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग को लेकर कश्यप राजपूत सभा का शिष्टमंडल डीसी अमित कुमार से मिला। जिला प्रधान विनोद और महासचिव अमित कश्यप के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीसी को सीएम के नाम मांगपत्र सौंप वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की।

अमित कश्यप ने बताया कि कश्यप राजपूत बिरादरी को सरकार ने पिछड़ी श्रेणी का दर्जा दिया है परंतु बाकी पिछड़ी श्रेणियों सैनी समाज, रामगढ़िया ईसाई समाज की तरह उनकी बिरादरी के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन अभी तक नहीं हो पाया जिससे बिरादरी सदस्यों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिरादरी के 35 लाख से अधिक वोटर हैं। उसके बावजूद पंजाब सरकार उनकी बिरादरी को नजरअंदाज कर रही है।

जिला प्रधान विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बोर्ड का गठन होने के कारण सदस्य अपनी सभा के साथ भेदभाव मानते हैं। सदस्यों ने डीसी के माध्यम से सरकार से अपील करते हुए कहा कि कश्यप राजपूत सभा बोर्ड का गठन भी किया जाए ताकि कश्यप राजपूत भी जन कल्याण के कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि एक बार बोर्ड के गठन के बाद समाजसेवा के कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, सिटी प्रेजीडेंट यशपाल काला, दर्शन लाल, सुभाष चन्द्र, रवि के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे

डीसी अमित कुमार को मांगपत्र सौंपते कश्यप राजपूत सभा के सदस्य।

SOURCE: goo.gl/nJlhRD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *