विधायक अमित विज ने आधा दर्जन गांवों का दौरा किया

विधायक अमित विज ने घरोटा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर जन समस्याएं को सुना। उन्होंने कहा कि जनता की हर कसौटी पर खरा उतरते हुए हलके को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।

उनके साथ जोन इंचार्ज शक्ति ¨सह समेत कांग्रेस नेता रोहित सियाल, बीडीपीओ हरप्रीत ¨सह, एसएचओ गुर¨वद्र ¨सह समेत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक अमित विज ने गांव कोठे कौंतरपुर, सिंबली जट्टा, नौशिहरा नल बंदा, दरसोपुर के दौरे के दौरान लोगों ने मंडी बोर्ड की घरोटा-धीरा पठानकोट वाया दरसोपुर प्रधानमंत्री सड़क की वार्षिक रिपेयर करवाने की गुहार लगाई।

पंजाब रोडवेज की घरोटा-पठानकोट बस को जल्द शुरू करवाने की मांग के अलावा चक्की दरिया के ¨सबली तलवाड़ा जट्टा पत्तन पर पक्का पुल निर्माण का मुद्दा उठाया। इस मौके पर बलदेव ¨सह, गुरमेज ¨सह, मोहन ¨सह, म¨हद्र ¨सह, हैप्पी ¨सह, बल¨वद्र ¨सह, जगदीश ¨सह, अश्विनी कुमार, बलकार ¨सह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *