गुरुद्वारा बाबा श्रीचंद जी बारठ साहिब में बाबा श्री चंद जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में खेल व सभ्याचारक कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा मैनेजर जगदीश ¨सह बुट्टर की अध्यक्षता में करवाया गया।
जिसमें मुख्य मेहमान के रुप में अकाली सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री स. सुच्चा ¨सह लंगाह उपस्थित हुए। इस अवसर पर कबड्डी टूर्नामेंट, रस्सा ¨खचाई, कुश्ती, दांतों से मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर टोजन व अन्य स्टंट एवं खेल मुकाबले करवाएं गए, जिसमें आए हुए खिलाड़ियों ने अपने-अपने जौहर
दिखाएं। जानकारी देते हुए मैनेजर जगदीश ¨सह ने बताया कि खेल में कबड्डी की चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें पहला मुकाबला गुरु नानक क्ल्ब व जंडी क्लब में हुआ, जिसमें जंडी क्लब ने जीत हासिल की और दूसरा मुकाबला बाबा बुढ़ा रमदास व संत बाबा हजारा ¨सह के बीच हुआ।
जिसमें संत बाबा हजारा ¨सह ने जीत हासिल की, तीसरा मुकाबला जंडी क्ल्ब व संत बाबा हजारा ¨सह के बीच हुआ, जिसमें जंडी क्लब ने जीत हासिल की। जिसमें जीतने वाली टीमों को ट्राफी व 13 हजार रुपए और हारने वाली टीमों को 9 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर युवा अकाली नेता जसप्रीत ¨सह राणा, रविन्द्र ¨सह जज्गा, गुरपाल ¨सह पाली, बलराज ¨सह ¨पडर, दलजीत ¨सह, गुरनाम ¨सह छीना आदि उपस्थित थे।