एसएमएसडी राजपूत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में आज ¨प्रसिपल हरदेव ¨सह की अध्यक्षता में लड़कियों की सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें बाल सुरक्षा अधिकारी ज्योति शर्मा व उनकी टीम सदस्यों ने आठवीं से लेकर दसवीं तक की लड़कियों को उनके अधिकारों व सुरक्षा संबंधी जागरूक किया।
बाल सुरक्षा अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि अगर कोई लड़का उनकों तंग करता हैं, तो इसकी जानकारी अपने अध्यापकों व घरवालों को जरूर दें, वहीं इसकी सूचना उक्त लड़की लीगल प्राबलम अधिकारी को फोन पर दे सकती है।
इसमें लड़की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर नरेन्द्र कौर सोशल वर्कर, योगराज शास्त्री, बलविन्द्र ¨सह, हरप्रीत, पल्लवी, गीता, पवन कुमार, तरसेम ¨सह चाढक, शशि पाल ¨सह आदि मौजूद थे।