रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोग परेशान

सुजानपुर पठानकोट रोड पर पड़ते रेल फाटक पर आज दोपहर छुट़्टी के समय लगभग आधा घंटा से ज्यादा समय तक फाटक बंद रहने से लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानकारी देते हुए महिन्द्र प्रताप पुरी, राकेश महाजन, सुषमा, विनोद महाजन, युवराज, प्रताप ¨सह, सन्नी, अश्विनी कुमार, पवन कुमार, ¨रपल, ने बताया कि अकसर छुट्टी के समय फाटक बंद रहता है।

आज भी डेढ़ बजे के बीच फाटक बंद हुआ था जो की लगभग बीस मिनट के बाद खुला तब तक स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी तथा यहां पर काफी रश था।

फाटक खुले अभी कुछ ही समय हुआ था कि दोबारा से फाटक बंद हो गया, जिसके कारण जाम में फंसी काफी गाड़ियां निकल नहीं सकी। दोबारा से दो गाड़िया गुजरने के बाद फाटक खुला।

इसके कारण लोगो व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगो का कहना हैं कि इस रूट पर रोजाना पचास से साठ गाड़िया गुजरती हैं, जिसके कारण दिन में कई बार यह फाटक बंद रहता है कई बार तो रूट इतना व्यस्त होता है कि दो से तीन गाड़ियां गुजरने के बाद ही फाटक खुलता है।

जिसके कारण यहां पर जाम लग जाता है तथा लोगो को तप।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *