इसे व्यापारियों और जिला ट्रैफिक पुलिस के साथ हुई मी¨टग का असर ही कहा जायेगा, कि आज संडे है और शहर के बाजार जहां पहले कभी भारी रश दिखाई देता था, वह आज बेहद खुले-खुले नजर आये। बिना किसी ट्रैफिक परेशानी के लोगों ने जमकर की खरीददारी। इस संदर्भ में जब दैनिक जागरण की ओर से विभिन्न बाजारों का दौरा किया गया तो पाया कि मेन बाजार में बिगडे़ ट्रैफिक के हालात अब काफी हदतक सुधरते हुए दिखाई दिये। बता दे कि बीते दिनी चेयरमैन प्रधान भारत महाजन व प्रधान चाचा वेद प्रकाश महाजन के नेतृत्व में व्यापार मंडल
पठानकोट के पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया था कि वह मेन बाजार से ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर जिला ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे। बाजारों में जो येलो लाइन लगायी गई है, उसका पालन किया जायेगा। इसके बाद व्यापारियों ने एक दूसरे को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए धीरे धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया। इसी को लेकर आज जब मेन बाजार को चेक किया गया तो पाया गया कि बिना ट्रैफिक पुलिस के गाडी अहाता चौक में दुकानदारों द्वारा अपने अपने दुपहिया वाहन येलो लाइन से पीछे लगाये गये थे, संडे के दिन फड़ी लगाने वाले लोगों ने भी इस बात का ख्याल रखा और उनकी फडि़यां भी येलो लाइन को क्रास कर, बीच सडक में लगती नजर नहीं आई। ऐसा लग रहा था, कि आज ट्रैफिक पुलिस का काम भी फड़ी विक्रेता खुद कर रहे हो। इस दौरान थोड़ा आगे बढे तो आ गया पोस्ट आफिस चौक, मेन बाजार से गांधी चौक तक की सडक के किनारे लगी फडियों से लोग आसानी के साथ खरीददारी कर रहे थे, वो सडक जहां कभी तिल फेंकने के लिए भी स्थान नही मिलता था, वह आज बेहद खुली-खुली नजर आई। लोगों ने बिना किसी भीड-भाड़ के आसानी के साथ जमकर खरीददारी की।
प्यार से बोलो भाई, मन जांदे ने लोग : चाचा वेद प्रकाश
इधर व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान चाचा वेद प्रकाश महाजन ने कहा कि सब प्रभु की कृपा है। हमने कुछ नहीं किया केवल व्यापारियों से अपील की, थी कि शहर हमारा है, इनकी सुरक्षा की ध्यान देना भी हमारा ही कर्तव्य है। इस लिए सभी व्यापारी भाई येलो लाइन का ध्यान रखकर, अपने शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवायें। मुझे खुशी है कि सभी व्यापारी भाई जिला ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने में जुट गये है। जिनके वह सदैव आभारी रहेंगे। उन्होने फिर अपील की, कि जिस प्रकार आज सहयोग किया है वह आगे भी करते रहें।