गांव मनवाल उपरला में बुधवार रात को एक लड़की की चोटी कट गई। इससे वह बेहोश होकर आंगन मे गिर गई। लड़की की पहचान मीनू बीवी पुत्री रखादीन आयु 26 साल मूल निवासी गांव मनवाल उपरला के रूप में हुई हैं।
पीड़ित मीनू ने बताया कि उनके घर के पड़ोस में किसी की मौत होने के कारण सभी घर वाले एवं बाकी सदस्य रात्रि 9 बजे पड़ोसी के घर बैठे थे तो वह अपने घर मे आ गई। बरामदे में उसको लगा कि किसी ने उसकी चोटी जोर से खींची हैं, डर के कारण वह बेहोश हो गई। मीनू की चीख सुनकर घर के सदस्य जो पड़ोस मे बैठे थे, तुरंत घर में आ गए। उन्होंने देखा कि युवती की चोटी कटी हुई थी।
थाना मामून के प्रभारी कुलदीप ¨सह से जब संपर्क किया गया, तो उन्होने बताया कि यह मामला उनके ध्यान मे आया है। कटे हुए बालों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।