मोहल्लाआनंदपुर मोड़ पर रिक्शा स्कूटी की टक्कर के दौरान हुई तूं-तूं, मैं-मैं में स्कूटी सवार युवक ने अपने तीन साथियों को बुलाकर रिक्शा चालक को लात-घंूसे मार इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पवन कुमार (54) निवासी मोहल्ला आनंदपुर रड्डा रहने वाला था। उधर, पुलिस ने पवन के बेटे के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ परचा दर्ज किया है। रिक्शा चालक पवन की मौत का कारण उसके सिर छाती पर अंदरूनी चोटें बताई गईं हैं।
बता दें कि यह झगड़ा 27 जुलाई रात को हुआ था। बेटे राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिता पवन शाहपुर चौक से रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। मोहल्ला आनंदपुर केअमोड़ पर स्कूटी रिक्शे की टक्कर हो गई।
इस दौरान स्कूटी सवार युवक ने उसके पिता के साथ गाली गलोज की और तीन साथियों को मौके पर बुलाकर उसके पिता से मारपीट कर भाग गए। जिसके बाद पिता पवन का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था। 31 जुलाई को पवन अस्पताल से घर गया और कुछ टाइम बाद पवन की मौत हो गई। पवन के परिवार वालों की सूचना पर मौके पर थाना डिवीजन नं.1 पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से लाश का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद परिवार वालो को सौंपा। उधर, थाना डिवीजन नं.1 में राहुल की शिकायत पर आरोपी युवक नकुल और उसके तीन साथियों के खिलाफ परचा दर्ज किया गया है।
SOURCE: goo.gl/Ti9PwX