संसदीय हलका गुरदासपुर से भाजपा के प्रत्याशी एवं उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने सोमवार को आक्रामक तेवर अपनाते हुए अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी एवं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह बुधवार को नाम वापस लेने के मौके का लाभ उठाते हुए जाखड़ नाम वापस ले लें।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस के पंजाब प्रधान को बहुत करारी हार का सामना करना पड़ेगा। इससे कांग्रेस की इज्जत खंड-खंड हो जाएगी। स्वर्ण सलारिया पठानकोट में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए आज शहर में थे। उन्होंने इस मौके पर भाजपा वर्करों के बीच हवन में पत्नी संग हिस्सा लिया।
इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलारिया ने कांग्रेस प्रत्याशी की जम कर खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। इससे पूर्व स्वर्ण सलारिया ने सोमवार की सुबह का श्रीगणेश पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल के घर चाय पान से किया। सलारिया जब मास्टर मोहन लाल के घर पहुंचे तो वह शहर में जाने के लिए तैयार थे।
सलारिया मास्टर मोहन लाल के स्कूटर के पीछे बैठ कर कई लोगों से मिलने के लिए भी उनके साथ हो लिए। बाद में वह पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं सुजानपुर के विधायक दिनेश ठाकुर के घर पहुंचे। यहां उन्होंने दिनेश बब्बू संग लंबी बैठक की।