पठानकोट | लायंसक्लब पठानकोट मुस्कान ने प्रधान वरिन्द्र जीत कलेर की नेतृत्व में में बारठ साहिब में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया। इसमें विधायक अश्विनी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कैंप में माहिर डाक्टरों की टीम ने 112 मरीजों का चेकअप कर कइयों को दवा दी। विधायक अश्विनी शर्मा ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। इस मौके पर सचिव अशोक कुमार, गरीष महाजन, सुशील सूद, प्रो. डा. जतिन्द्र सलहोत्रा, मनप्रीत सिंह साहनी, जीएस सेठी, हरजीत सिंह, जनक सिंह, मैनेजर प्रधान जसबीर सिंह, तरूणपाल शंटी, केडी सिंह, सुरेन्द्र, जतिन, नवनीत, अमित संगर, रिशु महाजन, राहलु, रमन, दिनेश अग्रवाल, रवि गुप्ता भी मौजूद रहे।
कैंप में मरीजों का चेकअप करती डाक्टरों की टीम और मौजूद विधायक सदस्य।
SOURCE: goo.gl/nHbW5b