मुरादपुर पंचायत ने युवाओं खेल किटें बांटी

गांव मुरादपुर की पंचायत ने गांव के नौजवानों को क्रिकेट व बालीवाल की किट भेंट की। जानकारी देते हुऐ गांव के सरपंच मदन लाल ने बताया कि गांव के नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाने के लिऐ खेलों की तरफ आकर्षित किया जा रहा हैं।

इसलिए गांव की पंचायत के सहयोग से पंचायत फंड से खेल का समान युवाओं को दिया गया। इस मौके पर पंच कमल किशोर, पंच नरेन्द्र कुमार, पंच जोगिन्द्र पाल, अमरवती देवी, पंच सुनिता देवी, रोहित कुमार, नरेश कुमार, सुदेश कुमार, सोम राज,सुनिल कुमार, परमिन्द्र ¨सह, हरमिन्द्र ¨सह, गोरव, सोम राज, चोकीदार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *