व्यापार मंडल मामून पठानकोट की ओर से आज 70वां सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लायंस सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए। सुबह छह बजे से नौ बजे तक चले इस सफाई अभियान को श्री गुरू रविदास जयंती को समर्पित किया गया।
जानकारी देते हुए प्रधान संजीव महाजन ने बताया कि इस मौके पर मामून बाजार,ओल्ड टीसीपी रोड नालों की सफाई तथा डिफेंस रोड की सफाई की गई।
बाजार से कचरा इक्ट्ठा करने के लिये एडम कमांडेंट कर्नल विजीत तोमर ने ट्रैक्टर ट्राली की सेवा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिअद महिला ¨वग बीबी किरण शर्मा, राजेश महाजन, लखविन्द्र ¨सह, तरसेम चंद, केशव कुमार, रमेश रामगढि़या, अनिल रामपाल, असीम गुप्ता, करनैल चंद, परमजीत शर्मा, विक्का इत्यादि उपस्थित थे।