सेवा कमेटी मंदिर माता आशापूर्णी की ओर से 2 सितंबर को रामलीला ग्राउंड में वार्षिक जगराता व मेला करवाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में रविवार को कमेटी सदस्यों ने झंडा पूजन किया।
अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा के नेतृत्व में समस्त कमेटी सदस्यों ने हासिल किया। मंदिर कमेटी सदस्यों ने महामाई का पवित्र झंडा लेकर व मां के भेंटों का गुणगान किया। प्रधान विनोद मल्होत्रा ने बताया कि 2 सितंबर की रात को रामलीला ग्राउंड में करवाए जाने वाले वार्षिक मेले में गायक फिरोजखान, जोनी सूफी व राज चंचल महामाई की भेंटों का गुणगान करेंगे।
इससे पहले एक सितंबर को मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर महासचिव गोपाल भंडारी, विजय कुमार फता, धर्मपाल पप्पू, रामपाल भंडारी, संजीव, रमन हांडा, र¨वद्र, सुदर्शन कुमार, हरिमोहन बिट्टा, आशीष मल्होत्रा, अश्विनी बजाज, अशोक, राजेश्वर, राजन, गौरव, गोपाल शर्मा, दीपक, राकेश, संदीप, सन्नी, रोहित, अनुभव, आर्दश, राहुल आदि मौजूद थे।
good work