जीटीयू के पंजाब कमेटी के फैसले के अनुसार वीरवार को गवर्नमेंट टीचर यूनियन की ओर से जिला प्रधान सतपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा मंत्री पंजाब अरूणा चौधरी के नाम पर 12 सूत्री मांगपत्र भेंट किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण डीएसएस स्वतंत्र कुमार ने इस मांगपत्र को स्वीकार किया।
जीटीयू के जिला प्रधान सतपाल ने बताया कि पंजाब सरकार अध्यापकों का रुका हुआ वेतन जारी करे। स्कूल में बच्चों की रहती पाठ्यपुस्तकों को जल्द उपलब्ध करवाया जाए।
कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। बराबर कार्य बराबर वेतन के फैसले को लागू किया। चार नौ चौदह तरक्की स्केल का लाभ जल्द दिया जाए। प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राइमरी की कक्षाओं को शीघ्र शुरू किया जाए। एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए।
अन्य राज्यो की यूनिवर्सिटी से पढाई करने वाले अध्यापको को रेगलुर किया जाए। प्रमोट लेक्चरारों को जल्द स्टेशन अलाट किए जाए।
शिक्षा विभाग मे अध्यापकों के अदालती फैसलों को जल्द लागू किया जाए। गैर शैक्षणिक कार्यो को बंद किया जाए। उन्होने कहा कि शिक्षा मंत्री यूनियन को मिलने का समय दें। अगर उन्होने समय न दिया तो सात मई को यूनियन का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री को उनके निवास स्थान पर दीनानगर में मिलेगा। इस मौके पर रजनीश कुमार, बोध राज, राजेश कुमार, रविदत, जगदीश राज, राम दास, रामदयाल, लक्ष्मी कांत, रणजोत ¨सह आदि उपस्थित थे।