राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद की ओर से बैठक का आयोजन कनवीनर सतीश जैन तथा अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय में किया गया।
इस अवसर पर परिषद की ओर से नेत्रदान महादान प्रोजेक्ट के तहत जिला पठानकोट में जागरुकता लाने हेतु रोटरी आई बैंक ट्रूमा सैंटर जालंधर के दिशा निर्देशों अनुसार नेत्रान मुहिम चलाने का संकल्प लिया। परिषद अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर अंधेरे को दूर कर रोशनी की नई लहर को आगे लाएं।
उन्होंने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान हेतु जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दान किए गए नेत्र किसी के अंधेरे जीवन को रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिषद के साथ सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर विनोद सैनी, रमेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।