संवाद सहयोगी, पठानकोट : भारतीय मजदूर संघ की बैठक जिला प्रधान राहुल शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें संघ के प्रदेश महामंत्री ठाकुर गुरमेज ¨सह, उपाध्यक्ष चरण जीत ¨सह एवं विभाग प्रमुख ओपी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक में नेताओं ने कहा कि 22 जून को भारतीय मजदूर संघ की ओर से जिलाधीश कार्यालय के बाहर विशाल धरना दिया जाएगा। जिसकी अध्यक्ष्ता मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सु¨रद्रम करेंगे तथा जिलाधीश के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीती आयोग (भारतीय प्ला¨नग कमीशन) की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों, संघ पंजाब एवं केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में जिला हैड क्वार्टर स्तर पर धरने देकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोकल संस्थाओं को भी प्रमुखता के साथ रखा जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुरनाम ¨सह, असंगठित क्षेत्र के प्रदेश प्रधान अरूण मेहता, महासचिव केवल शर्मा, बलवीर कुमार, सु¨रद्र ¨सह, गुलशन कुमार, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे।