कहीं हो रहा था हरि ओम नम: शिवाय का जाप तो कहीं लग रहे थे बम.बम.भोले के जयकार। समय था भगवान शिव को अतिप्रिय श्रावण मास के दूसरे सोमवार का।
सुबह स्नान इत्यादि से निवृत्त होकर, हाथों में जल तथा पूजन सामग्री लेकर शिव भक्त भक्तिभाव के साथ शिव मंदिरों में पहुंचे। मंदिरों में टनटना रही घंटियों की मधुर आवाज कानों में मधुर रस घोल रही थी। इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर, पूजा अर्चना की।
इस दौरान एक तरफ जहां भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई भक्तों ने व्रत रखा वहीं महिलाओं व कन्याओं ने भी भगवान भोले नाथ के इस व्रत का पालन कर, मनोकामना की।
पठानकोट के मॉडल टाउन स्थित शिवालय में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसी प्रकार मोहल्ला कच्चे क्वाटर शिव मंदिर, नई सब्जी मंडी शिव मंदिर, भारत नगर शिव मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर मीरपुर कॉलोनी, श्री राम जानकी मंदिर चार मरर्लाक्वाटर, श्री हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर सैनगढ़, पंचमुखी शिव मंदिर बैंक कालोनी नत्थु नगर, सुंदर नगर स्थित भगवान शिव मंदिर, पटेल नगर स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर शिवाजी नगर, प्राचीन तालाब काली माता मंदिर स्थित शिव मंदिर, श्री रामलीला ग्राउंड शिव मंदिर मिशन रोड, शिवालय शाहपुर चौक, मोहल्ला रामपुरा स्थित भगवान शिव मंदिर में माथा टेकने वाले श्रदालुओं का तांता लगा रहा।