कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी पठानकोट के सिपाही सुखदयाल ने शहादत का जाम पिया है।
भारतीय सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सुखदयाल को 19 अगस्त को गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल इस सैनिक दिल्ली के आरआर सैन्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां बीती रात जख्मों का ताव न सहते हुए उसके प्राण त्याग दिए।
सुखदयाल की शहादत की खबर जब गांव समराला में उनके परिजनों को पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शहीद की पत्नी पल्लवी को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वह बेसुध होकर गिर पड़ी जिसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
10 महीने पहले सुखदयाल के साथ विवाह बंधन में बंधी थी। एक माह पहले ही इनके घर बेटे प्रयांश ने जन्म लिया था।