विद्या एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दुबई में रहने वाली सोसाइटी की सदस्य रितु कोहली द्वारा एम.ए तथा एम.कॉम का कोर्स करने वाली दो छात्राओं को उनकी फीस हेतु दूसरी किश्त भेंट की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसायटी द्वारा जरूरतमंद परिवारों की मेधावी छात्राओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया गया है। जिसमें सोसायटी का हर सदस्य अपना सहयोग दे रहा है।
इसी के चलते उनकी सोसायटी की सदस्य रितु कोहली द्वारा पहले भी एक छात्रा की पूरी शिक्षा का खर्च उठाकर उसे डॉक्टर बनाया गया है तथा अब उक्त दोनों छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु उनकी फीस का पूरा खर्च उठाया जा रहा है। जिसकी आज दूसरी किश्त छात्राओं को भेंट की गई है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को अपनी बेटियों को जरूर शिक्षित करवाना चाहिए, क्योंकि बेटियों के शिक्षा ग्रहण करने से पूरा परिवार शिक्षित होगा। इस अवसर पर आर.के खन्ना, अजीत सिंह पहलवान, त्रिलोक चंद त्रेहन, राजीव खोसला इत्यादि उपस्थित थे।