विधायक अमित विज ने शुक्रवार को शहर के गांधी चौक स्थित बीडीपीओ कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन बीडीपीओ हरप्रीत ¨सह पीसीएस व उनके स्टाफ के साथ किया गया।
मौके पर शहर और जिले के सुधार संबंधी विषय पर विधायक अमित विज ने उपस्थित बीडीपीओ स्टाफ से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में कई सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम बीडीपीओ आफिस करता है।
बैठक में उनके साथ ई-पंचायत व दूसरे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान समिति मार्केट के प्रधान नरेन्द्र वालिया, रामपाल भंडारी, महासचिव राजेश भाटिया, कैशियर दीपक चोपड़ा, सुरेश गुप्ता, सुरेन्द्र महाजन ने इस दौरान विधायक और बीडीपीओ से मुलाकात की तथा अपनी चिर लम्बित मांगों के संबंध में बताया। विधायक अमित विज ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से लम्बित मांग कि दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक दिया जाये, जो पिछले 25 से 30 वर्षों से दुकानदारी कर रहे हैं।
मौके पर उन्होंने उन पांच दुकानों का हवाला भी दिया, जिनकी रजिस्ट्री दुकानदार के नाम बीडीपीओ कार्यालय की ओर से वर्ष 2002 में की गई थी। प्रधान नरेन्द्र वालिया ने कहा कि कुलेक्टर रेट के आधार पर उन्हें दुकानों का मालिकाना हक दिया जाए।
मौके पर विधायक अमित विज ने कहा कि गांवों के सुधार संबंधी सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसमें ई-पंचायत करना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि यदि इसको लेकर स्टाफ को दूसरे राज्य में भेजकर ई-पंचायत की जानकारी चाहिए तो उसका उन्हें दौरा करवाया जाए। मौके पर उनके साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।