गांवो का बिना पक्षपात विकास करवाया जाएगा। यह बात विधायक जो¨गद्र पाल ने गांव गडमल में पूर्व सरपंच प्रीतम ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करने के उपरांत कही। इस मौके पर पीपीसीसी सचिव ठाकुर रा¨जद्र ¨सह पिल्ला, पूर्व ब्लॉक प्रधान ठाकुर अवतार ¨सह, ब्लॉक समिति सदस्य ठाकुर अजमेर ¨सह पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित थे।
विधायक जो¨गद्र पाल ने कहा कि अकाली भाजपा सरकार के 10 वर्षो के कार्यकाल दौरान बहुत पक्षपात हुआ है। इसके चलते गांवो के विकास काय ठप्प पड़े है। उन्होने कहा कि जनता ने जिस उम्मीदों के साथ उन्हें विजयी बनाया है।
वह उसकी प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरेगें। इस मौके पर प्रीतम ¨सह ने आगनबाड़ी में लाइट की व्यवस्था करने, मंदिर का बिल माफ करना, खेल के मैदान का निर्माण, गांवो की गलियों नालियों के निर्माण का मुद्दा उठाया। वही अजमेर ¨सह पठानिया ने अजीजपुर फीडर में बिजली सप्लाई में सुधार लाने के अतिरिक्त ठाकुर अवतार ¨सह ने ब्लॉक मुख्यालय पर सीडीपीओ, बीपीईओ, कृषि व बागवानी दफ्तर खोलने की मांग की।
इससे लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। पीपीसीसी सचिव ठाकुर र¨जद्र ¨सह पिल्ला ने कांग्रेस पार्टी व हल्का विधायक जो¨गद्र पाल की ओर से हल्के के विकास हेतु किए जा रहे कार्यो से लोगों को अवगत करवाया। इस मौके पर युवा नेता अतुल शर्मा लक्की, ठाकुर गौतम ¨सह, बख्शीस ¨सह, हरी ¨सह समेत अन्य भी उपस्थित थे।