पावरकॉम की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बिजली के अघोषित कटों को लेकर वीरवार को वार्ड नंबर 1 मलिकपुर व वार्ड 46 भरोली कलां में गुस्साए लोगों ने पावरकॉम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले तीन- चार दिनों से मौसम ठीक होने के कारण बिजली की डिमांड में कमी आई है लेकिन, बावजूद उसके विभाग की ओर से घंटों अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।
बिजली कटों के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। गुस्साए लोगों ने कटों को कम करने की बात कही। उधर, शहर के अंदरुन बाजार एरिया के अधीन आते 12 मोहल्लों के लोगों की समस्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही।
मंगलवार को मेन लाइन में स्पार्किंग के कारण बीस घंटे बिना बिजली के गुजारने पड़े, वहीं वीरवार को इंस्ट्रूलेट में खराबी आने से लाइट बंद रही जिससे सुबह के वक्त कई एरिया में पीने वाले पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।