फूड सप्लाई विभाग के सहायक कमिश्नर राजिंद्र पाल सिंह की ओर से अपनी टीम सहित क्षेत्र में विभिन्न करियाना स्टोरों, ढाबों व अन्य स्थानों पर छापेमारी करके खाद्य सामग्रियों के सैम्पल भरे गए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर राजिंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा आज छापेमारी करके सुजानपुर रोड़ स्थित करीब तीन ढाबों पर पीने हेतु इस्तेमाल होने वाले पानी, दही, दालों के सैम्पल भरे गए है।
इसके अलावा सुजानपुर रोड़ व माधोपुर रोड़ पर छापेमारी दौरान दो करियाना दुकानों पर भी सैम्पल लिए गए है। उन्होंने कहा कि इस चैकिंग दौरान ढाबे चलाने वालों के पास फूड लाईसैंस नही पाए गए।
जिसके चलते उन्हें हिदायत दी गई कि 15 दिनों के भीतर अपना फूड लाइसैंस जरूर बनवाए। उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा फिर भी फूड लाईसैंस नही बनवाए जाते है तो उन्हें लीगल नोटिस जारी करके उनपर बनती कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खाद्य सामग्रियों के भरे गए सैम्पलों के भी फेल होने पर विभाग द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।