बुधवार को डीएसी कांप्लेक्स हाल में सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) की और से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में डिस्ट्रीक्ट मैनेजर पलविंदर ¨सह व अजय मेहता केंद्र सरकार की और से रोजगार को बढ़ाने संबंधी चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी देने के लिए पहुंचे।
वर्कशॉप के दौरान सीएससी के प्रदेश अध्यक्ष अजीत पाल व यशपाल ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित मेंबरों को जानकारी दी। अजीतपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत छात्रो को 10 दिनों के नि :शुल्क कोर्स करवाए जाएंगे।
जिसमें लोगों को स्किल इंडिया के साथ जोड़ा जाएगा। मी¨टग में जिले से 150 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अनंत एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन अनुज शर्मा, अनिल राणा, विवेक सैनी, मुकेश कुमार, स¨तद्र ¨सह, अमित शर्मा, मास्टर हरभजन लाल, विनित, र¨वद्र कुमार आदि मौजूद थे।