प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं हलका इंचार्ज ठाकुर अमित ¨सह मंटू आज संपर्क अभियान दौरान गांव रानीपुर झिकला में सूबेदार बलदेव ¨सह के निवास स्थान पर पहुंचे। स दौरान गांववासियों ने अपनी समस्याएं जैसे नीले कार्ड, पेंशन, गंदे नाले की सफाई आदि संबंधी ठाकुर को अवगत करवाया।
जिसके बाद आश्वासन देते हुए ठाकुर मंटू ने कहा कि प्रत्येक समस्या का हल किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच तरसेम ¨सह, पवन रानीपुर, आत्मा राम, हरदीप ¨सह, कृपाल ¨सह, लख¨वदर ¨सह, जगदीश ¨सह, मंगल ¨सह, करनैल ¨सह, रमेश ¨सह आदि मौजूद थे।