जिलाधीशअमित कुमार ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को हिदायत दी कि वह जिले में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय में मुकम्मल करें तथा शेष रहते कार्यों को भी जल्द शुरू करके उक्त कार्यों को यकीनी बनाएं। यह बात जिला उपायुक्त ने मंगलवार को जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने संबंधी विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। इस मौके पर सहायक जिला उपायुक्त (विकास) गुरप्रताप सिंह नागरा, एसडीएम धारकलां गुरजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ.नरेश कांसरा,जिला विकास एवं पंचायत अफसर कुलदीप सिंह, जिला खुराक एवं सप्लाई कंट्रोलर मंगल दास, नगर निगम इंजीनियर सतपाल शर्मा आदि मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/Q5kPJ5