गांव डडवां में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें थाना शाहपुरकंडी कंडी के इंस्पेक्टर किशन चंद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए विचार विमर्श किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ मुहिम का सहयोग करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशे की ब्रिकी करता हैं, तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। इस मौके पर गांव के सरपंच बाबूराम, पंच गो¨बद ¨सह, धर्मपाल, प्रेम ¨सह, रवि शर्मा, बजीर ¨सह, रामू, लाची राम, रघुनाथ ¨सह, रछपाल ¨सह, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।