पिछले एक सप्ताह पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर 14 व 17 की महिलाओं ने बुधवार को मेयर अनिल वासुदेवा के घर का घेराव किया। महिलाओं ने मेयर व निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा एक तो पहले ही गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, उपर से पानी न मिलने के कारण उनकी परेशानियां दोगुना हो गई है।
प्रदर्शनकारी गुरमीत कौर, चंचला देवी, स्वर्णा, कांता देवी, कांता सैनी, अनीता, प्रवीण, विद्या देवी, प्रोमिला, सुनीता देवी, किरण बाला, रीटा देवी व भोली रानी ने बताया कि वह वार्ड नंबर 14 व 17 से संबंध रखती हैं। वार्ड नंबर 17 का एरिया मेयर का अपना है परंतु वहां भी कई एरिया में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले वार्ड में पीने वाले पानी की समस्या थी।
मेयर को बताया भी गया परंतु सिवाय आश्वासनों के हाथ कुछ नहीं लगा। इस मसले पर वह बीते कल मेयर से उनके निवास स्थान पर मिली भी थी। मेयर ने आश्वासन दिया था कि आज दोपहर तक समस्या का समाधान हो जाएगा परंतु सायं पांच बजे तक समस्या ज्यों की त्यों बरकार थी। चार बजे तक जब हल न निकला तो वह मेयर साहब के पास दुखड़ा लेकर गए जिस पर उन्हें फिर से पहले की तरह आश्वासन दिया गया।
महिलाओं ने कहा कि आए दिन मेयर पानी की किल्लत को पूरा कर लेने की बात करते हैं परंतु सच्चाई इसके विपरित है। महिलाओं ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो वह निगम कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी निगम प्रशासन की होगी।