संवाद सहयोगी, पठानकोट : शहर में लोगों को ट्रैफिक समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ट्रायल के तहत डल्हौजी रोड स्थित पशु अस्पताल को तीन माह के लिए अस्थाई रूप से वाहनों की पार्किंग शुरू की जा रहा है। इससे लोगों को वाहनों पार्किंग करने में सुविधा मिलेगी। ये बात डीसी पठानकोट नीलिमा ने मिनी सचिवालय में सड़क सुरक्षा संबंधी आयोजित विभिन्न जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधन करते हुए कही।
डीसी नीलिमा ने कहा कि शहर की विभिन्न सड़कों के किनारे लोगों की सुविधा के लिए येलो लाइन लगाई गई हैं। इसलिए लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह येलो लाइन के अंदर ही अपने वाहन पार्क करें। उन्होंने कहा कि लोगों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वाल्मीकि चौक में नगर सुधार ट्रस्ट के काम्पलेक्स में पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है और जल्द डलहौजी रोड पर स्थित पशु अस्पताल में अस्थाई रूप से पार्किंग शुरू की जाएगी। इसके अलावा डीसी नीलिमा ने माल अधिकारी, अधालत और तहसील के केसों की प्रगति , माइ¨नग संबंधी मॉनीट¨रग करने के लिए बैठक कर के मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी कम एसडीएम डॉ. अमित महाजन, सहायक कमिश्नर जनरल अशोक कुमार, डीटीओ जसवंत ¨सह ढिल्लों, तहसीलदार परमप्रीत ¨सह गोराया, डीएसपी कुलदीप ¨सह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाआ व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे