उड़ान योजना के तहत पठानकोट सिविल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट जुलाई में नहीं अपितु अगस्त में होगी। इस उड़ान को सफल करने के लिए जिला प्रशासन ने जहां सिर-तोड़ प्रयास आरंभ कर दिए हैं वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपनी कमर कस ली है।
अथॉरिटी ने सिविल एयरपोर्ट परिसर में वह सारे उपकरण लाने का सिलसिला आरंभ कर दिया है जो साल 2012 में उड़ान बंद होने के बाद वह यहां से ले गई थी।
सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक के बाद एयरपोर्ट परिसर में जहां अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है वहीं एक्स-रे मशीनों से लेकर तमाम तरह के प्रबंध सुरक्षा उपकरण लाए जाना शुरू हो गया है। एयरपोर्ट साल 2012 से बंद है।
इसकी बिल्डिंग सुरक्षित है और इसकी संभाल भी बढि़या तरीके से की गई है। एयरपोर्ट के रख-रखाव पर खर्च भी नियमित तौर पर किया जा रहा है। सुरक्षा में गार्ड भी चौबीस घंटे तैनात हैं परंतु फ्लाइट बंद होने के कारण एयरपोर्ट परिसर गत लंबे समय से उपेक्षित ही है।
भारत सरकार की पहल पर पंजाब सरकार ने इस एयरपोर्ट को नए सिरे से चालू करने के लिए जी-तोड़ कोशिश तेज कर दी है। इस कोशिश में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने दो महीने पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के साथ समझौता किया है। डिप्टी कमिश्नर पठानकोट नीलिमा ने कहा कि टारगेट जुलाई का था परंतु लग रहा है कि यह अगस्त में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि यह उड़ान जुलाई में ही हो जाए परंतु ग्राउंड काम थोड़ा ज्यादा है।
पंजाब सरकार एमओयू पर गंभीरता से काम कर रही : अमित विज
विधायक अमित विज का कहना है कि पंजाब सरकार साइन हुए एमओयू पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले इस एमओयू के अनुसार काम करने की समीक्षा हेतु उन्होंने चंडीगढ़ में सिविल एविएशन के सचिव तेजवीर ¨सह के साथ मी¨टग भी की है। इस मी¨टग में एमओयू की समीक्षा कर ली गई है। उन्होंने उम्मीद की कि अगर जुलाई के अंत में नहीं तो स्वतंत्रता दिवस से पहले एयरपोर्ट से उड़ान अवश्य ही आरंभ हो जाएगी।